माटी की दीवार खोदकर बनाने जा रहे मकान से युवक की गुंडागर्दी से परेशान हैं पड़ोसी

जबलपुर/सिहोरा। जिले की तहसील मझौली थाना क्षेत्र सिहोरा के ग्राम पंचायत खुडावल में पड़ोसी की घर से लगी हुई माटी की दीवार गिराकर दिखा रहा है दबंगई मामल पहुंचा सिहोरा थाने से लेकर अनुविभागीय अधिकारी के पास ।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत खुडावल निवासी उमेश विश्कर्मा शिक्षक पिता स्व: लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि विगत कुछ दिनों से मेरे पड़ोस में रहने वाले सुजीत कुमार पिता स्व: राम जी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने को लेकर मेरी घर की लगी हुई माटी की दीवार गिराकर मकान बनाने को लेकर गुण्डागर्दी करने लगता है और कहता है कि जो तुम्हे करना हो कर लो । मेरे घर की दीवार गिराने की बात पर लड़ाई करने की बात करने लगता हैं । इस बात को लेकर मैने सिहोरा थाना प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी के साथ मैने सीएम हैल्प लाइन तक अपनी बात रखी लेकिन मेरी बात को किसी ने अभी तक समस्या के चलते निदान नही किया गया है ।
बारिस के चलते गिर सकता है मेरा कच्चा मकान – इतना ही नहीं इनके द्वारा कच्ची दीवार को गिराने से मेरा कच्चा मकान भी गिर सकता है ।सुजीत कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा 120000 की राशि शासन से स्वीकृति कराई गई थी । जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 5349964 सेग्सन नम्बर एमपी 33002/4/4984 दिनांक 23/04/2021 को प्रथम क़िस्त खाते में डाली जा जुकी हैं । साथ ही सुजीत कुमार के पास स्वयं का पक्का लेंटर वाला मकान पहले से ही बना हुआ हैं । फिर भी ग्राम पंचायत इस प्रकार से शासन के पैसों का दुरुपयोग करने में लगी है । यही वजह है कि मै इस समस्या को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है । मेरी समस्या का निराकरण किया जाये ।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर जबलपुर मध्यप्रदेश ।



