क्राइम ब्रांच एवं कटंगी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

जबलपुर दर्पण। उतारी हुई 60 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुए 500 लीटर लाहन एवं 2 भट्टीयों को किया गया नष्ट पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल के तथा एसडीओपी पाटन देवी सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना कटंगी पुलिस द्वारा दो आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है। थाना प्रभारी कटंगी राकेश तिवारी ने बताया कि आज दिनाॅक 17-6-21 को दोपहर मे क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सुरेन्द्र बर्मन निवासी तमोरिया कटंगी का ग्राम तमोरिया में हिरन नदी के किनारे कच्ची शराब उतार रहा है जो अधिक मात्रा मे कच्ची शराब विक्रय करने के उद्देश्य रखे है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना कटंगी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दोपहर 12-45 बजे दबिश दी, जहाॅ 2 युवक अलग-अलग 2 भट्टी लगाकर कच्ची शराब उतारते हुये मिले, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा गया तो दोनों ने अपने नाम सुरेन्द्र बर्मन उम्र 28 वर्ष निवासी तमोरिया एवं रवि कुमार बर्मन उम्र 27 वर्ष निवासी कैमोरी बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर टपरिया में 4 प्लास्टिक की कुप्पो में 60 लीटर कच्ची शराब रखी मिली, आसपास तलाशी लेने पर प्लास्टिक के कुप्पों एवं एलुमिनियम के तबेलो मे कच्ची शराब उतारने हेतु लगभग 500 लीटर लाहन भरा मिला, लाहन तथा 2 भट्टियाॅ को नष्ट करते हुये, 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कटंगी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका -2 आरोपियो को अवैध शराब उतारते हुये रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र कसाना, आरखक दीपक , नितिन मिश्रा , अमित तथा थाना कटंगी के उप निरीक्षक सैयद इकबाल, सहायक उप निरीक्षक राममिलन, सैनिक कमल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।



