संपादकीय/लेख/आलेख
जबलपुर दर्पण अखबार की अद्भुत साहित्यिक सेवा

आज के आधुनिक युग मे जहाँ लोग सिर्फ़ स्वार्थ के भावना से सभी से मतलब रखते हैं और अपना स्वार्थ पूरा होने पे मुंह फेर लेते हैं। ऐसे कलयुग भरे आधुनिक काल मे कुछ लोगों या संस्थाओं द्वारा ऐसा सराहनीय कार्य किया जाता जो की अतुल्य होता।जो निस्वार्थ भाव से बस सेवा मे लग अपने साथ-साथ समाज मे सभी को लेते हुए चलते और सभी को एक धागे मे मोतियों की तरह पिरोते हुए अपनी एक पहचान दिलाते।ऐसी ही एक अमीट छाप छोड़ी है आज साहित्यिक क्षेत्र मे सभी के दिलों मे आज वर्तमान मे जबलपुर दर्पण अखबार ने जो की समस्त साहित्यकारों के लिये एक वरदान सा प्रतित होता सा नज़र आ रहा है।आज जाने माने अखबार ने साहित्यिक क्षेत्र मे किसी से भी भेदभाव न करते हुए सभी को एक समान देखते हुए निस्वार्थ भाव से लेखकों के लिखे लेख और रचनाओं को अहमियत देते हुए अपने रोज के अखबार के प्रकाशित करवा एक बेमिसाल काम किया है।जिसके चलते आज बहुत से वरिष्ठ या छोटे लेखक भी अपनी पहचान जबलपुर दर्पण के अंक से पाके खूब प्रफुल्लित भी हुए हैं।सभी लेखकों को रोज सवेरे से ही अपनी भेजी रचनाओं के प्रकाशन का बेसब्री से इंतजार रहता।किसी की रचना उसी दिन प्रकाशित होती तो किसी की रचना दूसरे दिन परंतु जबलपुर दर्पण अखबार के अंक मे किसी भी लेखक लेखिकाओं को निराश नहीं करता। आज साहित्यिक क्षेत्र मे आपके द्वारा दी जा रही निस्वार्थ सेवा को सभी साहित्यकार ताउम्र बखान करेंगे।डियर जबलपुर दर्पण अखबार यूंही निस्वार्थ भाव सेवा कर अपना उच्च मुकाम़ आज साहित्यकारों के बीच सबके पसंदीदा बन गये हो।तुम्हारे प्रकाशन होने से आने तक के समय मे सभी बेसब्री से तुम्हारी राह तकते।बहुत ही खास होता है एक साहित्यकार के लिये उसकी रचना का किसी अखबार मे प्रकाशित होना वो प्रकाशित रचना विभिन्न क्षेत्रों मे मिले अवार्ड से भी उच्च अवार्ड प्राप्त होने की अनुभूति सी प्रेरित करती है बिना पक्षपात के जबलपुर दर्पण अखबार द्वारा जो नित प्रतिदिन साहित्यिकारों की रचना प्रकाशित कर बिना किसी मांग या शर्त के ये एक उच्च कोटी का कार्य है साहित्यिक सेवा और एक साहित्यकार के नजरों मे भी कोटी-कोटी नमन उन सभी सदस्यों को जिनके अथक प्रयास से आज हम अपनी पहचान सिर्फ अपने शहर मे ही नहीं बल्कि जबलपुर दर्पण अखबार के रोजाना के प्रकाशित अंक के सहयोग से पूरे भारत वर्ष मे अपनी पहचान बना पा रहे हैं।दिल से सभी साहित्यकारों की ओर से शुभकामनाएं व धन्यवाद।



