नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर लघु वेतन कर्मचारियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ डिंडोरी द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष को नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा है। बताया गया कि मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय शाखा भोपाल द्वारा प्रांताध्यक्ष महेन्द्र शर्मा के आह्वान पर डिंडोरी जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह चंदेल के नेतृत्व में संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत के स्थानीय निवास में जाकर मुलाकात की इसके बाद ज्ञापन पत्र सौंपा है। संघ द्वारा तीसरे चरण में प्रदेश में कार्यरत सभी वर्गों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों को नियमितीकरण,स्थाई कर्मी, देनिक वेतन भोगी, संविदा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहियका आशा उषा कार्यकर्ता, कोटवार, अंशकालीन कर्मचारी के लिए संघ लगातार प्रयासरत है और समय-समय में विभिन्न मांगों को लेकर शासन प्रशासन को ज्ञापन पत्र के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया जाता रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है। जानकारी में बताया गया कि 15 सूत्रीय मांगों में वेतन वृद्धि, एरियर्स ,बहाली, पांच पर्सेंट महंगाई भत्ता, भृत्य नाम परिवर्तन सहित अन्य मांगे समलित है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री म.प्र.शासन व वित्त मंत्री म.प्र. शासन के नाम प्रभारी मंत्री के स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नारेंद्र राजपूत को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान अघनू कोकडिया, रुकमणी पटेल,प्रकाश नागेश्वर, महेंद्र नागेश, मयंक उद्देशिया,सुरेश ठाकुर,सतीष भोई सहित संघ कार्यकर्ता मौजूद रहे।



