क्षेत्र के हर एक व्यक्ति के वैक्सीनेट करना हमारा संकल्प।
क्षेत्र के हर एक व्यक्ति के वैक्सीनेट करना हमारा संकल्प।
निःशुल्क वेक्सिनेशन शिविर में
आधार कार्ड लेकर आयें।
जबलपुर। पूरे देश में कोरोना से निपटने के लिए, वैक्सीनेशन का काम जोरों से चल रहा है। अगर एक बार इस देश की बड़ी आबादी को, वैक्सीन लग गई। तो हम कोरोना को मात दे देंगे। वैक्सीन लगवाना जरूरी है इसके बिना हमारी यह लड़ाई अधूरी है। अपने जन्म दिवस के अवसर पर, वीडियो से बात करते हुए, वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन करने के बाद,मध्य प्रदेश शासन के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक शरद जैन कही।
इस क्षेत्र की भाजपा नेत्री, श्रीमती जागृति शुक्ला ने बताया। कि आज से शुरू हुआ यह वैक्सीनेशन का कार्यक्रम। आने वाले दिनों में लगातार चलता रहेगा। हमारा लक्ष्य है क्षेत्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का।
कार्यक्रम का आरंभ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह देखा गया। मास्क लगाए हुए लोग,सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए। अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।
सेंटर पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था थी। वैक्सीनेशन की पहली और दूसरी दोनों ही दो जहां लगवाई जा रही हैं।
लेकिन अगर आप यहां वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं। तो कृपया अपना आधार कार्ड जरूर साथ लेकर आएं। गरीबों के प्रति सेवा और समर्पण भाव के साथ इस कार्यक्रम में सहयोगी रहे आनंद मिश्रा, गणेश मिश्रा,पिंटू पटेल,श्रीनाथ यादव, सुनील जैन नेताजी, जय प्रकाश साहू, सोनू अग्रवाल,मनोज सोनी, गोरे केसरवानी, राजकुमार केसरवानी, प्रदीप यादव, अंबर जैन, मनु गुप्ता, हरदेश दुबे, आशीष मिश्रा, मुकेश शुक्ला, जागृति शुक्ला, सुनीता जैन, सुशीला जैन ऋषिका अग्रवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।