कुचबंदिया मुहल्ले में आबकारी ने दी दबिश

मनीष श्रीवास जबलपुर न्यूज़। जबलपुर जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन मै एवं सहायक आबकारी आयुक्त एस एन दुबे के मार्गदर्शन मेंं एवं कट्रोल रूम प्रभारी जी. एल. मरावी के नेतृत्व में कार्यवाही – जबलपुर के घमापुर थाना अंतर्गत कुचबंदिया मुहल्ले में अवैध कच्ची शराब के निर्माण के सूचना पर दबिश दी गई अलग अलग स्थानों एवं घरों तलाशी लेने पर प्लस्टिक डिब्बों एवं ड्रमों में लगभग 2300 कि.ग्रा. महुआ लाहन एवं कुल 35 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त कर आरोपी शांति बई कुचबंदिया, सरोज बाई कुचबंदिया , चंदा बाई कुचबंदिया, तितली बाई कुचबंदिया, सकून बाई कुचबंदिया रजनी बाई कुचबंदिया,त्रिवेणी बाई कुचबंदिया, चांदनी बाई कुचबंदिया, अमोदा बाई कुचबंदिया, संतोष ठाकुर , विवेक कुचबंदिया, झीनी बाई कुचबंदिया,एवं मुस्कान कुचबंदिया कुल 13 आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34 च के तहत प्रकरण दर्ज किए गए । कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी. डी. लाहोरिय , राम जी पांडेय एवं आबकारी उपनिरीक्षक श्वेता सिंह तिवारी प्रवीण रतन वरकड़े , रविशंकर मरावी एवं आबकारी मुख्य आरक्षक /आरक्षक एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे।



