सीईओ जिला पंचायत ने वेक्सीनेशन केन्द्रों का किया विजिट

कटनी दर्पण। जिलेभर में 21 जून सोमवार को वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत टीकाकरण का कार्य वृहद्स्तर पर हुआ। टीकाकरण के लिये जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कुल 131 केन्द्र स्थापित किये गये थे। इन केन्द्रों में व्यवस्थायें दुरुस्त रहें और कार्य सुगमता से शत्-प्रतिशत किया जा सके, इसके लिये अधिकारियों द्वारा भी सतत् रुप से कार्य की मॉनीटरिंग की गई और समय समय पर आवश्यक निर्देश भी संबंधितों को दिये गये।सोमवार को वेक्सीनेशन महा-अभियान के टीकों की उपलब्धता की जानकारी जिला अस्पताल पहुंचकर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे ने ली। उन्होने वेक्सीनेशन सेन्टर तक वेक्सीन पहुंचाने की व्यवस्था का भी जायजा लिया। साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्थापित किये गये विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों को सीईओ जिला पंचायत गोमे ने विजिट किया। इस दौरान उन्होने केन्द्रों पर टीकाकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और कार्य में संलग्न टीम को भी प्रेरित करते हुये इस अभियान को सफल बनाने अपना सक्रिय सहयोग देने की अपील भी की। इसके साथ ही सीईओ जिला पंचायत ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के टीकाकरण केन्द्रों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से भी रुबरु चर्चा की। उन्होने टीकाकरण के महत्व को बताया। साथ ही लोगों से अधिक से अधिक वेक्सीनेशन कराने की अपील करते हुये उन्हें प्रेरित भी किया।



