बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक एक कोविड-19 के महा अभियान का शुभारंभ

कटनी दर्पण। कटनी कलेक्टर प्रियंका मिश्रा, एसडीएम बलवीर रमन, नगर निगम के आयुक्त सत्येंद्र सिंह कृषि उपज मंडी के सचिव पीयूष शर्मा जी की उपस्थिति में एवं उनके निर्देशन पर मंडी प्रांगण के कृषक विश्राम गृह में टीकाकरण कार्य प्रारंभ कराया गया। लोगों ने शपथ लेते हुए इस महाअभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया सारे लोग ने स्वयं टीकाकरण कराया एवं टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित भी किया । इस पूरे मुहिम में कृषि उपज मंडी परिवार का अभिन्न योगदान रहा। मंडी सचिव पीयूष शर्मा जी पूरे समय इस महा अभियान में उपस्थित रहकर सभी का उत्साहवर्धन किया । अंत में नगर निगम के पूर्व कांग्रेस पार्षद दल के नेता राज किशोर यादव ने 10 दिन चलने वाले इस महा अभियान में लोगों से सपरिवार सम्मिलित होकर अपने परिवार अपने समाज राज्य एवं देश की सुरक्षा हेतु शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए अनुरोध किया । कहा की यदि हम सुरक्षित रहेंगे समाज सुरक्षित रहेगा तभी यह देश सुरक्षित रहेगा और किसी भी भ्रांतियों में कोई भी ना पड़े सभी लोग टीकाकरण कराएं इससे लाभ ही है टीकाकरण से किसी को हानि नहीं हो रही है । और ना ही होगी।
अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस टीकाकरण का लाभ उठाएं –इस अवसर पर उपस्थित रहे शहर के समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध बजाज अनंत गुप्ता नगर निगम से प्रमोद सिंह एमएसडब्ल्यू से महेंद्र , वार्ड हवलदार संतोष बिरहा , कारोना वॉलिंटियर दुन्नी निषाद रघुराई निषाद प्राणनाथ पटेल टोनी लोहार दीपक लोहार ताराचंद लोहार सुभाष रैदास विनोद रैदास मायाबेन कोमल कांत तिवारी मनोज चौधरी नाती लाल चौधरी गोलू चौधरी लोली निषाद बजरंगा निषाद आदि।



