कोरोना टीकाकरण महाअभियान को लेकर नगर पालिका सिहोरा प्रशासन ने की बैठक ,कर्मचारियों को दिये शक्त निर्देश

मनीष श्रीवास जबलपुर सिहोरा न्यूज़। जबलपुर जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण सुरक्षा को लेकर नगर पालिका परिषद सिहोरा प्रशासन ने बी आर सी भवन में मंगलवार की शाम 4 बजे समस्त नगर प्रतिनिधि व आँगन बाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड बी एल ओ की उपस्थिति में की गई । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर के सभी 18 वार्डो में रहनेवाले नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चलाये जा रहे वैक्सीन टीकाकरण से कोई भी व्यक्ति अछूता न रह जाये । साथ ही जो भी युवक युवतियों का अभी तक वैक्सीन टीकाकरण नही हो पाया है ।वह सभी 23 जून को नगर पालिका परिषद सिहोरा के टीकाकरण केंद्र में जा कर वैक्सीन लगवा सकते हैं ।
तीन मुख्य बिंदु पर हुई चर्चा – 1 सभी कर्मचारी लक्ष्य का समय पर कार्य पूर्ण करना। 2 सभी 18 वार्डो में एक साथ 18 +के लोगों का टीकाकरण करना जिससे कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रह सके । 3 अगर सिहोरा नगर पालिका परिषद प्रशासन के पास अतिरिक्त वैक्सीन उबलब्ध हैं तो उसका उपयोग शतप्रतिशत हो जाना चाहिए।
समस्त शासकीय कर्मचारियों को दिये गये शक्त आदेश- बैठक के दौरान तहसीलदार राकेश कुमार चौरसिया ने नगर पालिका परिषद के सभी कर्मचारियों को अवगत कराते हुए बताया कि इस वैक्सीन महाअभियान में किसी भी प्रकार की कोई लाप्रवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी । साथ ही जिन भी कर्मचारियों की जिस भी केंद्र में ड्यूटी लगाई गई हैं वह अपने समय से पहुंच कर वैक्सीन टीकाकरण को सुविधा उपलब्ध कराते हुए व्यवस्था देखे । बैठक के बाद नगर पालिका परिषद सिहोरा प्रशासन ने निकाली जन जागरूकता अभियान रैली इस दौरान रैली नगर पालिका परिषद से बस स्टैंड होते हुए गौरी तिराहा, आजाद चौक, झण्डा बाजार ,काल भौरव चौक से होते हुए नगर भ्रमण कर सभी को टीकाकरण कराने जागरूक किया गया ।
बैठक में रहें उपस्थिति प्रशासन व कर्मचारी के साथ जनप्रतिनिधि – वैक्सीन टीकाकरण महाअभियान की बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जय श्री चौहान, तहसीलदार राकेश कुमार चौरसिया, नगर पालिका परिषद के कर्मचारी, आँगन बाड़ी कार्यकर्ता के साथ शिशिर पाण्डे, अनिल जैन, प्रशान्त परोहा,विनय जैन, चीकू तिवारी, अंशू परोहा मंडल अध्यक्ष, माधव मिश्रा, अनुपम सराफ, ज्योति पटैल, आशीष सरदार, पूर्व पार्षद रिंका यादव आदि के साथ पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे ।



