शहर में पकड़ा गया नकली बीड़ी कारोबारी

मनीष श्रीवास जबलपुर न्यूज़। जिले में कलकत्ता ब्रांड नाम की नकली बीड़ी व्यपार करने वाले हुये गिरफ्तार पुलिस लगीं जाँच पड़ताल में प्राप्त जानकारी अनुसार थाना कोतवाली में मंगलवार दिनाॅक 22-6-21 को भीम नगर पोलीपाथर ग्वारीघाट निवासी विपलव कुमार ने एक लिखित शिकायत की कि कन्हैया लाल रजानी और जितेश रजानी निवासी कचनार सिटी विजय नगर के अपने व्यवसायिक स्थल मोहित ट्रेडर्स नर्मदा नर्सरी स्कूल के पास उखरी रोड स्थित गोदाम से जो कि किराये पर लिये हुये है, न्यू कलकत्ता बीड़ी के व्यापार चिन्ह की हू-ब-हू नकल कर न्यू कलकत्ता बीडी मार्क का अनाधिकृत रूप से उपयोग कर नकली बीड़ी का व्यवसाय कर रहे है, इनके साथ अमित जैन उर्फ राजा दिगम्बर माकेटिंग मेन रोड रांझी का भी न्यू कलकत्ता बीड़ी के व्यापार चिन्ह की हू-ब-हू नकल कर नकली बीड़ी का व्यवसाय कर रहा है जिससे हमारी अंजली टे्रडिंग कम्पनी एवं सरकार के राजस्व को नुकसान हो रहा है, जबकि न्यू कलकत्ता बीड़ी ब्रांण्ड के नाम से बीड़ी का काॅपीराईट सम्बंधी अधिकार उसके पास है तथा, न्यू कलकत्ता ब्राण्ड की बीड़ी सप्लाई हेतु सुंदरलाल छविलाल को अधिकृत किया गया है।
शिकायत से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा तत्काल शिकायत की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के मार्ग निर्देशन में कन्हैयालाल रजानी एंव जितेश रजानी के उखरी रोड स्थित गोदाम में दबिश दी गयी, जहाॅ 34 पेटियों में 40-40 पैकिट एवं 1 पेटी मे 12 पैकिट न्यू कलकत्ता बीड़ी के बंडल भरे हुये मिले इसी प्रकार रांझी स्थित अमित जैन के घर पर दबिश दी गयी, जहाॅ भी 40 पेटी न्यू कलकत्ता बीड़ी के रखे हुये मिले।
जितेश रजानी उम्र 33 वर्ष निवासी कचनार सिटी एवं अमित जैन उम्र 42 वर्ष निवासी नरसिंह नगर रांझी को थाना कोतवाली लाया गया एवं पूछताछ की गयी तो थाना ओमती अंतर्गत विक्टोरिया के सामने रहने वाले विनीत जैन के द्वारा भी न्यू कलकत्ता बीड़ी का व्यवसाय करना बताये। विनीत जैन उम्र 45 वर्ष के घर दबिश दी गयी जहाॅ 6 पेटी न्यू कलकत्ता बीड़ी के रखे हुये मिले, जितेेश रजानी, अमित जैन, विनीत जैन के कब्जे से 79 पेटी न्यू कलकत्ता बीड़ी कीमती लगभग 6 लाख 50 हजार रूपये की जप्त करते हुये पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा न्यू कलकत्ता बीड़ी मार्का से सम्बंधित वैधानिक दस्तावेज, रजिस्टे्रशन आदि प्रस्तुत नहीं किये गये। शिकायत पर प्रथम दृष्टया नकली न्यू कलकत्ता बीड़ी का जितेश रजानी एवं जितेश के पिता कन्हैयालाल रजानी , तथा अमित जैन एवं विनीत जैन द्वारा व्यवसाय करना पाया जाने पर चारों के विरूद्ध धारा 420,34 भादवि एवं 51, 63, 68 काॅपी राईट एक्ट का पंजीबद्ध कर जितेश रजानी, अमित जैन, विनीत जैन को अभिरक्षा में लेते हुये कन्हैया लाल रजानी की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका – नकली बीड़ी के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को पकडने में परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक श्री राहुल सैयाम, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल, थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के. मालवीय, सूबेदार योगेश चौकसे, थाना कोतवाली के उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, उप निरीक्षक संध्या तिवारी, सहायक उप निरीक्षक विष्णु पाण्डे, आरक्षक दिवाकर तिवारी, आनंद यादव, लालजी यादव, अरविंद, पकज सनोडिया की सराहनीय भूमिका रही।



