मंदिर के पास नहीं खुलने देंगे शराब दुकान।
मंदिर के पास नहीं खुलने देंगे शराब दुकान।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।
जबलपुर। प्रशासनिक नियमावली के अंतर्गत, यह तथ्य सर्वविदित है, कि धार्मिक स्थलों के आसपास शराब की दुकानें नहीं खोली जाती। साथ ही स्कूल कॉलेज के आसपास भी, इस तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं मिलती। लेकिन रांझी व्हीकल मोड़ पर, मेमोरी के नाम से संचालित होने वाली शराब की दुकान को हटाकर,सी.ओ.डी. चौक मुख्य बाजार में स्थानांतरित किया जा रहा है। उक्त बाजार में जैन मंदिर है और साथ ही मदिरा प्रेमियों की हरकतों की वजह से,होने वाली परेशानियों से व्यापारी वर्ग भी शंकित है। इसीलिए हिंदू महासभा ने इस शराब की दुकान का, स्पष्ट विरोध करने का निर्णय किया। महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश शर्मा, युवा प्रांत अध्यक्ष अतुल अग्रहरि, प्रांत संगठन मंत्री राकेश सोनकर, युवा प्रांत अध्यक्ष आशीष विश्वकर्मा, युवा प्रांत महामंत्री टीटू यादव, नगर अध्यक्ष रितेश विश्वकर्मा, संभाग संगठन मंत्री सोनू सतनामी, कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत तिवारी, जिला उपाध्यक्ष युवा महासभा तपन अधिकारी, जिला अध्यक्ष महिला महासभा आयशा राव, जिला महामंत्री महिला महासभा नेहा सोंधिया, जिला कार्यकारी अध्यक्ष महिला सभा सविता कश्यप, नगर उपाध्यक्ष महिला महासभा नीलू कश्यप, नगर मंत्री महिला महासभा सुमन कश्यप,एक साथ मिलकर प्रशासन से अनुरोध किया है।उक्त स्थान पर शराब की दुकान खोली जाए।