“आजीवन कारावास से दण्डित” पैरोल से फरार 10 हजार रु का ईनामी आरोपी क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़ा
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार केन्द्रीय जेल जबलपुर में बंद विनोद पिता वृंदावन कनौजिया निवासी चेरीताल पंजाब बैंक कालोनी कोतवाली को पत्नि की हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास से दण्डित किया गया था, जिसे नियमानुसार 2006 में पैरोल पर छोड़ा गया था, पैरोल अवधी समाप्त होने पर बंदी जेल में दाखिल न होकर फरार हो गया था।
केंद्रीय जेल के प्रतिवेदन पर दिनॉक 29-9-2006 को बंदी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बंदी की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। गिरफ्तारी की सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 10,000/- (दस हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार की उद्द्योषणा तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा की गयी थी।
आज क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि पैरोल से फरार आरोपी विनोद कनौजिया चेरीताल देशी शराब दुकान के पास स्थित अपने घर पिताजी का देहांत हो जाने के कारण आया हुआ है। सूचना पर दबिश देते हुये फरार बंदी को अभिरक्षा में लेते हुये थाना कोतवाली के सुपुर्द किया गया। कोतवाली पुलिस के द्वारा विनोद कनौजिया को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।



