Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

प्रतिबंध के बाद भी नदियों से रेत का खनन खनिज विभाग की कार्यवाही संदेहास्पद

रेत ठेकेदार को लाभ दे रहा खनिज विभाग

0 103
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में इन दिनो खनिज विभाग कुंभ कर्ण की नींद में सो रहा है वे खौफ होकर खुलेआम खनिज विभाग की नाक के नीचे नदियों से रेत निकालने काम चल रहा है सभी लोगों को दिख रहा है मगर प्रशासन को दिखाई नहीं देता जब गांव के लोगों द्वारा मीडिया और खनिज विभाग को जानकारी दी जाती है तो दिखावे के लिए खानापूर्ति कर दिया जाता यह समझ के बाहर हैं सूत्रों के अनुसार इसे नेताओं की भूमिका के चलते हो रहा अवैध रेत का खेल विना किसी के डर  शासनादेश प्रतिबंध के बाद भी रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पकड़ी गई पोकलेन मशीन को नहीं थाना लाया गया  जब्ती की औपचारिकता करते हुए संबंधित मशीन की छोड़ दिया गया जबकि सोशल मीडिया में वायरल हो रही फोटो में स्पष्ट दिख रहा है कि मशीन नदी से रेत निकाल रही है उसके बाद भी माइनिंग विभाग जिला प्रशासन के द्वारा मशीन को बाहर बताकर जब्ती दिखाई गई है और अगर  मशीन को जप्त किया गया है तो उसे थाने में लाकर खड़ा करके राजसात करने की कार्रवाई करनी चाहिए परंतु रेत ठेकेदारों को लाभ देने के लिए यह सब काम किए जाते हैं जब आम आदमियों को अवैध उत्खनन की जानकारी लग जाती है तो विभाग को  नही जानकारी लगतीऔर पूरे प्रदेश में जब रेत खनन प्रतिबंधित है उसके पश्चात भी रेत निकालने का खेल धड़ल्ले से चल रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.