महाकौशल क्रीड़ा परिषद ने खेल नीति व सुविधाओं को लेकर दिया 20 सूत्री मांग पत्र घंटाघर पर हुआ जोरदार प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण । महाकौशल क्षेत्र के खेल संगठनों एवं खिलाड़ियों की समस्याओं और अधिकारों को लेकर महाकौशल क्रीड़ा परिषद के नेतृत्व में आज घंटाघर चौक पर एक जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान परिषद के प्रतिनिधियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक 20 सूत्रीय मांग-पत्र कलेक्टर जबलपुर के माध्यम से सौंपा। प्रदर्शन का उद्देश्य क्षेत्रीय खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, सुविधाएं, और राज्य स्तर पर उचित प्रतिनिधित्व की मांगों को मुखर रूप से सामने लाना था। प्रदर्शन के दौरान परिषद के संस्थापक डॉ. प्रशांत मिश्रा, जबलपुर जिला ओलंपिक संघ के सचिव शिशिर तिवारी, संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अचल सिंह गौर, योगासन संघ के महासचिव दिनेश सिंह ठाकुर, कुश्ती संघ से अर्जुन यादव, तथा बॉडीबिल्डिंग संघ से बी.के. पाठक, सचिन यादव व कपिल श्रीवास्तव समेत कई प्रमुख खेल पदाधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे। प्रस्तुत मांगों में प्रमुख रूप से स्थायी क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना, खेल छात्रवृत्तियों का विस्तार, जबलपुर में राज्य स्तरीय खेल अकादमी की स्थापना, खेल संघों की मान्यता एवं वित्तीय सहयोग, तथा क्षेत्रीय खिलाड़ियों के लिए पारदर्शी चयन प्रक्रिया शामिल हैं। इस अवसर पर वॉलीबॉल संघ से राजेश कांत सोनकर, जूडो एसोसिएशन के आबिद खान, एथलेटिक्स संघ से अजीत कनौजिया, और कुश्ती संघ के राजेश सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी और खेलप्रेमी मौजूद रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि यदि जल्द इन मांगों पर अमल नहीं किया गया, तो परिषद अगला कदम उठाने के लिए बाध्य होगी।



