अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पुलिस कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप

जबलपुर दर्पण संवाददाता। थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा से मिली जानकारी अनुसार दिनाक 4-7-21 की रात में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गणेश मार्केट में कुछ लोग क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खेल रहे हैं थाना अधारताल एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी जहाँ तीन व्यक्ति क्रिकेट मैच का मोबाइल पर सट्टा लगवाते मिले, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम अनमोल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी छोटे साई मंदिर के पास जवाहर नगर, चंचल सेठी उम्र 32 वर्ष निवासी विनोवाभावे नगर गुजराती मोहल्ला, अतुल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी साई किराना के पास जवाहर नगर अधारताल बताये तीनों ने पूछताछ पर क्रिकेट मैच का सट्टा मोबाइल पर खिलाना स्वीकार किया, तीनों के टच स्क्रीन मोबाइल में सट्टा की एप क्रिकेट माजा 11 डाउनलोड है जो ओपन मिला जिसमें क्रिकेट मैच वेस्टइंजीज एवं साउथ अफ्रीका का मैच खेला जा रहा था तीनों बॅाल एवं चैका, छक्का तथा टोटल मैच पर पैसों का दाव लगवाकर सट्टा खिला रहे थे। तीनों से 3 टच स्क्रीन मोबाईल, 3 कीपैड मोबाईल, सट्टा पर्ची एवं नगद 2200 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ की जिस पर अनमोल साहू ने क्रिकेट का सट्टा खिलाने के लिये सुहागी निवासी आदित्य साहू के द्वारा मजदूरी के रूप से प्रतिदिन 300 रूपये देना बताया । सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये आदित्य साहू की तलाश जारी है। क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 3 आरोपियों को पकडने मे क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, आरक्षक अनिल शर्मा , राजेश केवट , बलजीत सिंह एवं थाना अधारताल के उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, आरक्षक सुनील की सराहनीय भूमिका रही।



