अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
हत्या के प्रकरण में फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर दर्पण संवाददाता। थाना गोरखपुर से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 30-6-21 की रात मेें कपूर क्रासिंग टी व्ही टावर के पास मारपीट में घायल व्यक्ति को उपचार हेतु भण्डारी अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पुलिस भण्डारी अस्पताल पहुची जहाँ पर अमन अली उम्र 18 वर्ष निवासी संजय गांधी नगर बागड़ी मोहल्ला केण्ट ने बताया कि वह गोरखपुर बीएलसीसी के बाजू में ग्लोबल कपड़े की दुकान में काम करता है दिनांक 30-6-21 की रात लगभग 8-30 बजे वह कपड़े की दुकान में काम करके अपनी मोटर सायकिल से अपने दोस्त फहीम के साथ घर जा रहा था तभी कपूर क्रासिंग सिग्नल के आगे सीधे टीव्ही टावर की रोड पर सिग्नल से 20-25 कदम आगे पहुचा उसी समय उसकी मोटर सायकिल के सामने की ओर 2 मोटर सायकिल अड गयी तो वह रूक गया दोनों मोटर सायकिल मे सवार मोनू, निक्की एवं नंदू उसके पास आये और उसके साथ गाली गलौज करने लगे,तीनों से उसका पूर्व मे विवाद हुआ था जिसकी रिपोर्ट थाना केण्ट में हुयी थी इसी रंजिश के कारण निक्की ने जान से मारने की नियत से उस पर चाकू से हमला कर पेट में चोट पहुंचा दी वह भागा तो नंदू एंव मोनू ने भी चाकू से हमला कर चोटें पहुचा दीं तथा तीनों भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया, थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पाण्डे एवं क्राईम ब्राचं एवं थाना स्टाफ की टीम गठित की गई तीनों आरोपी घटना दिनाॅक से फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। पकड़े न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा फरार तीनों आरोपी मोनू उर्फ बिल्ला उर्फ देवेन्द्र बेन एवं निक्की रजक तथा नंदू उर्फ सिद्धार्थ पाण्डव की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था। इसी दौरान तलाश पताशाजी के गठित टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली हत्या के प्रयास के प्रकरण मे फरार आरोपी मोनू उर्फ बिल्ला बेन, निक्की रजक एवं नंदू उर्फ सिद्धार्थ कटंगा के पास खड़े है। सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश देते हुये मोनू उर्फ बिल्ला उर्फ देवेन्द्र बेन पिता तारा बेन उम्र 24 वर्ष निवासी संजय गांधी नगर बागडी मोहल्ला कैंट एवं निक्की रजक पिता राकेश रजक उम्र 22 वर्ष निवासी संतोषी मांता मंदिर के पास बांगडी मोहल्ला कैंट, तथा नंदू उर्फ सिद्धार्थ पाण्डव पिता सुनील पाण्डव उम्र 19 वर्ष निवासी टीव्ही टावर के पास कटंगा कैंट को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ कर तीनों से घटना मे प्रयुक्त 3 चायना चाकू जप्त करते हुये तीनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। हत्या के प्रयास मे फरार ईनामी आरोपियेां को पकडने में थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पाण्डे के नेतृत्व में एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र कसाना, दीपक तिवारी, अरक्षक बीरबल, मोहित उपाध्याय तथा थाना गोरखपुर के सहायक उप निरीक्षक ब्रजभान सिंह, आरक्षक मोहित राजपूत, निर्मल, रमेश रजक की सराहनीय भूमिका रही।



