कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर एफआरआई दर्ज
कांग्रेस से विधायक एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर दर्ज एफ आर आई के विरोध में पाटन कांग्रेसियो द्वारा राज्य पाल के नाम पाटन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर दर्पण/पाटन संवाददाता। कांग्रेस से विधायक एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर, गोपालपुर थाने मे दर्ज एफआरआई के विरोध में पाटन कांग्रेसीयो द्वारा राज्यपाल के नाम पाटन अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है, यह है मामला,पूर्व मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा 30/06/ 2021 को नसरुल्लागंज होते हुए नेवावर जा रहे थे उक्त रास्ते पर एक नदी का बड़ा पुल छतिग्रस्त हो गया था जिसकी जगह शासन के द्वारा नया पुल निर्माण कराया गया जिसकी लागत लगभग 37200.000 रुपये थी शासन की शर्तों के अनुरूप 3 महीने में कार्य कंप्लीट करके ठेकेदार को देना था जो लगभग एक वर्ष में बना और बनने के बाद एक माह से अपने लोकापर्ण का इंतजार कर रहा था जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों को लगभग 35 किलोमीटर चक्कर काट कर आना जाना पड़ता था इस समस्या से निजात पाने के लिए क्षेत्रीय लोगों के द्वारा एवं सज्जन सिंह वर्मा के साथ मिलकर उक्त पुल पर आवागमन चालू कराया गया जिससे मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा आठ स्थानीय लोगों एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर गोपालपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है जो कि आलोकतांत्रिक एवं नियम विरुद्ध है इसे तत्काल निरस्त करने के लिये कांग्रेसियों द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन पूरे प्रदेश मे सौंपे जा रहे हैं एवं जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है उक्त प्रकरण के विरोध में एसडीएम पाटन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमे बड़ी संख्या मे कांग्रेसी उपस्थित थे महामंत्री मजदूर कांग्रेस, एडवोकेट अभिषेक शुक्ला, आशीष वैद्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमजद सा ब्लॉक अध्यक्ष मजदूर कांग्रेश प्रभु पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, निखिल तिवारी संयोग साहू शुभम नेमा उपस्थित रहे।