केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामियों लेकर कांग्रेस करेगी उग्र आंदोलन

जबलपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश के सह प्रभारी सी पी मित्तल द्वारा जबलपुर और नरसिंहपुर जिला की संयुक्त बैठक ली गई कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने और प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर करने हेतु रणनीति तैयार की गई साथ में महंगाई के विरोध में भी आंदोलन तैयार करने की रणनीति तैयार हुई बैठक में प्रमुख रूप से सीपी मित्तल, एनपी प्रजापति लखन घनघोरिया, तरुण भनोट विन य सक्सेना रामेश्वर नीखरा संजय यादव आलोक मिश्रा अध्यक्ष दिनेश यादव मैथिली शरण तिवारी राधेश्याम चौबे प्रदेश प्रवक्ता टीकाराम कोस्टा सम्मतिसैनी राधेश्याम चौबे रुपेन्द्र पटेल सतीश तिवारी संगीता सिंह सुनीता पटेल निलेश अवस्थी विजय रजक जतिन राज आजम खान शिव कुमार चौबे राजा पांडे रामदास यादव मामूर गुड्डू शेखर तिवारी राजेंद् शराफ मुकेश श्रॉफ नरेंद्र राजपूत शेखर सोनी बलविंदर मान खुर्शीद अंसारी जसराज संजय श्रीवास्तव राजेश सोनकर लखन सिंह नरेंद्र राजपूत जित्तू ठाकुर कपिल श्रीवास्तव बलवंत गुर्जर शेखर सोनीसंजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे और उन्होंने अन्य वक्ताओं ने कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश सरकार ने जो भी घोषणाएं की आम जनों के लिए वो धरातल तक नहीं पहुंची और आमजन के लिए कांग्रेश जनहित में जन जन तक जाएगी और प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर महंगाई के विरोध में सतत आंदोलन जारी रखना है सभी को बिजली महंगाई ,जर्जर सड़कें, किसान की लड़ाई, बेरोजगारी , स्कूल की फीस में की गई वृद्धि के लिए लगातार संघर्ष जारी रखना है।



