19 वर्षीय मनोज विश्वकर्मा ने 3 दिन में बनाई इलेक्ट्रॉनिक साइकिल
डीजल पेट्रोल की बढ़ती हुई महंगाई से परेशान होकर दिखाया अपना हुनर
कटनी दर्पण। कटनी जिले के बहोरीबंद बाकल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पटोरी के रहने वाले मनोज विश्वकर्मा/मुकुंदी लाल विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष ने एक इलेक्ट्रॉनिक साइकिल बनाई है। जो बिना रुके 35 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। मनोज ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रही डीजल, पेट्रोलो की कीमतों से मानसिक रूप से परेशान कर दिया है । जिसके चलते मनोज ने तीन दिन में इलेक्ट्रॉनिक साइकिल बना दी । वही मनोज विश्वकर्मा अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि एक पुरानी साइकिल थी जिसे काट पीट कर उसने नया रूप दिया । बैटरी खरीद कर उसे इलेक्ट्रॉनिक रूप में परिवर्तित कर दिया है। अब मेरा परिवार भी बहुत खुश है । मेरे पास एक टू व्हीलर है जो वह भी अब घर में ही रख दी है । मुझे जहां भी कहीं जाना होता है अब साइकिल से ही जाता हूँं। क्योंकि मेरी इस साइकिल में अब ना डीजल लगना न पेट्रोल सिर्फ बैटरी को चार्ज करने की जरूरत पड़ती है। ग्राम वासियों ने कहां की मनोज इतनी कम उम्र में इतना अच्छा हुनर बहुत आगे जाएगा इसके दिमाग में कुछ ना कुछ नया करने की चाह रहती है । और आज मनोज ने इलेक्ट्रॉनिक साइकिल बना ली । और लोगों ने जमकर तारीफ भी की। ग्राम वासियों ने कहा कि मनोज को शासन की तरफ से कुछ ना कुछ उपहार दिया जाना चाहिए।