भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत के खिलाफ लामबंद हुआ राठौर समाज

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज।भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत पर कुछ समय पहले की गई कार्यकारिणी घोषणा में पक्षपात के आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि पिछले समय में की गई कार्यकारिणी घोषणा के दौरान राठौर समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में स्थान नहीं दिया गया,जबकि वर्षों से राठौर समाज का एक तरफा राजनीतिक विचारधारा भाजपा के विचारधारा से जुड़ा हुआ है। बताया गया कि वर्षों से राठौर समाज का वोट लगभग लगभग भाजपा को ही मिल रहा है,बावजूद कार्यकारिणी की घोषणा के दौरान राठौर समाज के कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं को स्थान नहीं दिया गया। लामबंद राठौर समाज के वरिष्ठ लोगों ने कल सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी भवन में औपचारिकताएं बैठक की और आगामी बैठक की रणनीति बनाई गई। गौरतलब है कि राठौर समाज के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं की 11 जुलाई रविवार को जिला मुख्यालय के समनापुर रोड स्थित अकाश ट्रैवल्स के पास के एक निजी मकान में रखी गई है, जहां आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।जानकारी देते हुए राठौर समाज के भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता शरमन सिंह राठौर ने बताया कि कार्यकारिणी घोषणा के दौरान सजातीय लोगों से पक्षपात करते हुए पर्याप्त संख्या में कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया, जबकि राठौर समाज वर्षों से भाजपा का समर्थक रहा है।



