जिला प्रशासन ने बंद कराया मार्बल जिम

जबलपुर। कोरोना वायरस को लेकर जहां एक और पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। वही हमारा देश भी इस वायरस के प्रभाव से अछूता नहीं है। जबलपुर शहर भी वायरस को लेकर हाई अलर्ट के मोड पर है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर और युद्ध स्तर पर इस क्षेत्र में काम कर रही है। ताकि यह वायरस देश के अपने शहर के नागरिकों को प्रभावित ना कर पाए। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सभी ऐसे प्रतिष्ठानों को निश्चित तारीख तक बंद रखने का आदेश दिया है। जहां लोग इकट्ठा होते हैं जैसे स्कूल, कॉलेज, जिमखाना इत्यादि। इसके बावजूद कई संस्थानों के संचालक जिला प्रशासन के आदेश की अनदेखी करते पाए गए। ऐसे संस्थानों के संचालकों को एक संदेश देते हुए जिला प्रशासन ने मार्बल जिम को बंद कराया है। साथ ही यह चेतावनी भी है कि यदि उन्होंने दोबारा जिम खाने प्रशासन द्वारा तय तारीख से पहले खोला तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिमखाने के नजदीक ही रहने वाले क्षेत्रीय सजग नागरिक राहुल तिवारी के द्वारा इस विषय में जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी और उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के स्वास्थ विभाग ने संस्थान के संचालक कपिल श्रीवास्तव को एक पत्र लिखकर अपने संस्थान को तक तारीख तक बंद रखने का आदेश दिया। इस मुश्किल की घड़ी में यदि हम सभी नागरिक गाने एक साथ मिलकर प्रयास करें और जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करें तो निश्चित ही हम ना केवल कोरोनावायरस को हरा सकते हैं बल्कि पूरी दुनिया में एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं कि पूरे भारत में कोरोनावायरस से किस तरह स्वयं को बचाया है।



