बीमारी से पीडि़त महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मझगवाॅ थाना के अंतर्गत कुम्ही सतधारा खेर मोहल्ला में एक महिला गोमती बाई भूमिया उम्र 33 वर्ष ने स्वयं के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । मृत महिला के पति सुशील भूमिया के बताये अनुसार सुबह नाश्ता कर खेतों में काम करने चला गया था । जब मृत महिला गोमती के सास-ससुर मैहमानी कर वापस घर लौटे तभी कमरे की खिड़की देखा तो छोटी बहू गोमती भूमिया एक छत के कड़े से फांसी लगाकर मृत लटकी हुई थी । तभी घर के आसपास पड़ोसी और मझगवाॅ पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दिया । पुलिस की पूछताछ के उपरांत मृत महिला गोमती को बिमारी व शारीरिक तकलीफ होने से आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है । मझगवाॅ थाना टीआई एएल सरयाम, एएसआई जयराम सैयाम ,और मेजर भैया लाल वर्मा, आलोक श्रीवास्तव, ने घटनास्थल पर पहुंचकर दो घंटे की पूछताछ के बाद मृत महिला गोमती के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा अस्पताल पहुंचाया दिया । पुलिस ने घटना की जांच कर अपने संज्ञान में ले लिया है ।



