गुप्त नवरात्र में मैहर में उमड़ी भक्तों की भीड़

कोविड की तीसरी लहर के पहले खतरे का संकेत दे रही
गोवर्धन गुप्ता मैहर। गुप्त नवरात्र के चलते आदिशक्ति मां शारदा के धाम मैहर में श्रद्धालुओं की भीड़ टूट पड़ी। भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो गई। प्रशासन को भी इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी लिहाजा अराजक माहौल हो गया। भक्तों ने कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाईं। रोपवे का टिकट लेने के लिए लोग एक-दूसरे पर चढ़ते नजर आए।
52 शक्ति पीठ में एक शक्ति पीठ मध्यप्रदेश के सतना जिले के त्रिकुट पर्वत विराजमान जगत जननी माँ शारदा देवी के धाम में आज भक्तों की जमकर उमड़ा जन सैलाब. दरअसल यह जन सैलाब गुप्त नवरात्र के चलते उमड़ा. इस भीड़ में कोविड प्रोटोकाल का खुला उल्लंघन दिखाई दिया. प्रशासन को भी इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. लिहाजा अराजक माहौल हो गया. भक्तों ने कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाईं. मंदिर के सीढ़ियों एवं रोपवे में लोग एक-दूसरे पर चढ़ते नजर आए. मौके पर भीड़ को बढ़ते देख पुलिस बल ने मोर्चा संभाला. हालांकि भक्तों की यह भीड़ कोविड की तीसरी लहर के पहले खतरे का संकेत दे रही है।



