मझौली जनपद पंचायत संयुक्त मोर्चा ग्रामीण की 12 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल
मझौली दर्पण। जबलपुर जहाँ एक तरफ 52हज़ार गांव एवं 313 जनपद व जिले एवं राज्य संवर्गों के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 17 संगठन संगठनों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मध्य प्रदेश में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है इसी क्रम में जिला जबलपुर के अंतर्गत जनपद पंचायत मझौली में पंचायत विभाग के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सरकार से अपील की है और साथ ही चेतावनी भी दी , जनपद पंचायत मझौली में अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत के समस्त विभाग के कर्मचारी पंचायत सचिव,कंप्यूटर ऑपरेटर्स,सहायक सचिव व अन्य विभागों के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगे पूरी कराए जाने को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है,जहा पंचायत सचिव जिला अध्यक्ष राकेश परोहा ने बताया की उनकी प्रमुख मांगो में सहायक सचिवों ,कंप्यूटर ऑपरेटर्स का नियमतिकरण हो,साथ ही 6 वा वेतमान लागू किया जाए ,वही समन्वय अधिकारी पद पर पदौन्नति की जाए जो लंबे समय से अटकी हुई है,जहा एक तरफ शासन ने 2018 में घोषणा की थी कि संविदा पद पर नियुक्त किये गए सहायक सचिव,कंप्यूटर्स ऑपरेटर्स,सहायक रोजगार सचिवों को नियमतिकरण किया जाएगा लेकिन शासन द्वारा आज तक कोई नियुक्ति नही की,वही अगर शासन उनकी मांगों को जल्द पूरी नही करता है तो अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रदेश भर में जारी रहेगी।