जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेशसिहोरा दर्पण
ग्राम पंचायतों में सचिव के दर्शन दुर्लभ

जबलपुर/सिहोरा। जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील कार्यालय अंतर्गत आने वाली गोसलपुर…जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत ह्रदय नगर में पदस्थ सचिव लालजी विश्वकर्मा महीने में एक या दो ही बार ग्राम पंचायत कार्यालय आते हैं जिससे गांव की साफ सफाई व्यवस्था राम भरोसे व शासकीय विकास कार्य की योजनाओं में शासन की महत्वाकांक्षी योजना के संचालन में बाधा पहुंच रही है । देखा जाये तो पूर्व में भी उक्त सचिव की लापरवाही की अनेकों बार ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायते की गई । परंतु जांच के नाम पर पंचायत विभाग के अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति करके मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है।
जहां एक ओर जिला प्रशासन के मुखिया कर्मवीर शर्मा अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित कर कह रहे हैं की आम जनता की समस्याओं का तत्काल समय पर निराकरण किया जाए। परंतु गांव के समग्र विकास के प्रथम कड़ी ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सचिव के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण जिला प्रशासन के मुखिया का यह आदेश हवा-हवाई साबित हो रहा है । वहीँ ग्रामीणों का कहना है की सचिव की लापरवाही के चलते लोगों के गरीबी रेखा में नाम संबल योजना का लाभ भवन संनिर्माण के नए पंजीयन समग्र आईडी में सुधार कार्य व नाम जोड़ना जैसे अनेक कार्यो के लिए लोगों को सचिव के चक्कर लगाना पड़ रहे हैं । सचिव ढूंढे नहीं मिल पाते हैं । एवं मोबाइल लगाने पर सचिव द्वारा अपना मोबाइल नहीं उठाया जाता । ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जबकि प्रशासन ने शक्त निर्देश दिया है कि अधिकारी कर्मचारी अपने अपने फोन चालू कर रखे और हितग्राहियों की विभिन्न समस्याओं को अनदेखी न करें । उनके पास जाकर समस्या को हल करने की कोशिश करें ।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर जबलपुर मध्यप्रदेश



