शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ट्विटा ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री से की मुलाकात

मण्डला. गत दिवस ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पुरानी पेंशन, ग्रेच्युटी, अनुकंपा नियुक्ति, अप्रशिक्षित शिक्षकों का अध्यापक संवर्ग में नियुक्ति आदि विषयों को लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की। ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डीके सिंगौर के नेतृत्व में 6 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्रालय शास्त्री भवन नई दिल्ली में श्रीमती संपतिया उइके के मार्गदर्शन में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी से भेंट कर अवगत कराया कि मध्यप्रदेश में शिक्षाकर्मी, संविदा शिक्षक और गुरुजी के रूप में वर्ष 2005 से पहले नियुक्त होकर शासकीय विद्यालयों में सेवा होने के बावजूद पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है और न ही पूर्व की सेवा अवधि का लाभ ग्रेच्युटी आदि में दिया जा रहा है यहां तक कि सेंट्रल के एनपीएस कर्मचारियों की भांति सेवा में रहते मृत्यु होने पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है । केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मत्री से मांग की कि मध्यप्रदेश में अभी भी बड़ी संख्या में संविदा शिक्षक के रूप में ऐसे शिक्षक कार्यरत हैं जिन्हें हायर सेकेंडरी में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त नहीं होने के कारण या मार्च 2019 के बाद न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त कर लेने के बाद भी एनआईओएस के द्वारा डीएलएड की अंक सूची जारी नहीं की जा रही है ऐसे शिक्षकों के लिए हायर सेकेंडरी में न्यूनतम अंक प्राप्त करने के लिए समय अवधि मार्च 2019 से आगे बढ़ाई जावे ताकि सभी संविदा शाला शिक्षक डीएलएड की अंकसूची प्राप्त कर नियमित सेवा में आ सकें ।इस पर भी श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । इस संबंध में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एनआईओएस के नोएडा स्थित हेड क्वार्टर में भी जाकर डायरेक्टर से मुलाकात की और केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते और राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके जी के द्वारा लिखे गए पत्र को सौपते हुए हायर सेकेंडरी में न्यूनतम अंक प्राप्त करने की समय अवधि 2 वर्ष और आगे बढ़ाने की मांग की। एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते से उद्योग भवन में स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और ट्राइबल विभाग में स्कूल शिक्षा विभाग के भांति प्रयोगशाला सहायक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति नियमों में शिथिलीकरण कराने की मांग की जिस पर माननीय मंत्री ने आदिम जाति कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती पल्लवी जैन गोविल से दूरभाष पर चर्चा कर ट्राइबल विभाग में भी प्रयोगशाला सहायक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किए जाने के संबंध में चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डीके सिंगौर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।



