वैक्सीनेशन सत्र में चिन्हित टीकाकरण केन्द्रों की व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त नें सौपें दायित्व

कटनी दर्पण। नगर पालिक निगम कटनी सीमा क्षेत्र में 07 अगस्त 2021 को नगर के चिन्हित 6 टीकाकरण केन्द्रों इंदिरा गांधी वार्ड स्थित सामुदायिक भवन कुठला, महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड स्थित पुरानी कचहरी कटनी, डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड स्थित ऑर्डिनेंस हॉस्पिटल, डॉ जाकिर हुसैन वार्ड स्थित ए.सी.सी हॉस्पिटल, बाबा नारायण शाह वार्ड स्थित झूलेलालमंदिर माधवनगर तथा विश्राम बाबा वार्ड स्थित सामुदायिक भवन में वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन किया जाना है।
निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें दिनांक 07 अगस्त को आयोजित होनें वाले टीकाकरण सत्र की आवश्यक व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्र.कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा कोे नगर निगम की व्यवस्थाओं का प्रभारी नियुक्त कर टीकाकरण केन्द्रों हेतु 6 प्रभारियों तथा 18 सहयोगी कर्मचारियों के दल का गठन किया जाकर टीकाकरण केन्द्रों में निगम प्रशासन की साफ सफाई, पेयजल, फर्नीचर , वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए टेंट शमियाना, तिरपाल आदि आवयश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करानें तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवी, स्थानीय चिकित्सक, पत्रकारगण एवं वार्ड स्तर पर गठित क्रायसिस मैनेजमेंट समिति से समन्वय बनाते हुए प्रेरक के रूप में आवश्यक सहयोग लेते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य करानें के निर्देश प्रदान किये है।



