व्यापारी संघ ने किया भव्य ध्वजारोहण

जबलपुर। 15 अगस्त के मौके पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 75 वर्ष पूर्ण होने पर कमला नेहरू नगर गढ़ा रोड व्यापारी संघ ने कमला नेहरू नगर पार्क में व्यापारियों ने तिरंगा लहराया। उत्तर मध्य विधायक विनय सक्सेना ने ध्वजारोहण किया साथ ही अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष धनंजय वाजपेई ने बताया कि हमें देश प्रेम की हर भारतीयों को जनचेतना पहुंचानी है। अतिथियों ने अपने-अपने देशप्रेम के प्रति विचार रखे। इसी तारतम्य में लीवर चौक पर असहाय मजदूर को यथा योग मिष्ठान के साथ व्यापारी संघ द्वारा सहयोग किया गया एवं डॉ एसके गौतम जी द्वारा निशुल्क सहायता प्रत्येक रविवार को उपचार के रूप में करने का प्रयोजन बताया गया हर रविवार सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक निशुल्क गरीबों का इलाज व्यापारी संघ द्वारा कराने का संकल्प लिया गया।अवसर पर उपस्थित विधायक विनय सक्सेना अध्यक्ष धनंजय वाजपेई, शशांक बर्मन, डॉ अरुण मिश्रा, सुधाकर मिश्र, यदुवंश मिश्रा, चंद्रशेखर शर्मा, विजय गुप्ता ,कमल दीक्षित, रमेश दीक्षित, सी एल सोनी एडवोकेट, पूर्व राज्य मंत्री एस के मुद्दीन, श्रीमती बिदामो सिंह जी, संध्या रूपलाल पटेल, डॉ एसके गौतम, रमेश कोहली, बृजेश केसरवानी, राकेश चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।



