वृक्ष मित्र संस्था ने किया 75 पौधों का पौधारोपण

सालीचौका/गाडरवारा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्ष मित्र संस्था के 135 वे पौधारोपण सप्ताह में संस्था के द्वारा 75 पौधेरोपण माध्यमिक शाला खेरुआ, रेलवे स्टेशन ,श्मशान घाट एवं उप पुलिस थाना में किया पौधारोपण कार्यक्रम उप पुलिस थाना में थाना प्रभारी एच.एन मानकर , पवन पटेल ,स्टाफ के सदस्यों एवं वृक्ष मित्रों के द्वारा पौधारोपण किया गया इस अवसर पर थाना प्रभारी मानकर ने वर्तमान समय में पौधारोपण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला एवं संस्था के द्वारा किए जा रहे पौधारोपण कार्य की सराहना की कार्यक्रम मैं परसोत्तम मुख्त्यार ,दीपक कुमार गुप्ता, धनराज विश्वकर्मा, वीरेंद्र वर्मा ,योगेंद्र सिंह एवं संस्था के संरक्षक व्ही के चौबे द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत के वीर सपूतों के बलिदानों को याद करते हुए साथ ही देश की रक्षा में लगे सैनिकों एवं पुलिस के महत्व पर अपने विचार रखें कार्यक्रम का संचालन संतोष अग्रवाल आभार पवन पटेल द्वारा किया गया पौधरोपण कार्यक्रम में रफी अहमद ,अनिल उइके, सुधांशु त्रिपाठी, मदन सिंह पटेल ,पंकज रघुवंशी , रामावतार पटेल, रितेश मेहरा, रामबाबू गुर्जर, राजेश श्रीवास्तव, लोकेश मेहरा, विनोद सिलावट, कृष्णकांत रजक, मनमोहन टेलर्स ,अजय बंशकार, आनंद ठाकुर, ऋषिराज तिवारी ,करण पटेल पुलिस स्टाफ के सदस्यों सहित अनेक वृक्ष मित्रों ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पौधारोपण कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान की।



