स्वास्थ सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

जबलपुर दर्पण। केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) वेलनेस सेंटर 4 में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0पी0 रावत ने शहर के वरिष्ठ नागरिकों के विभिन्न संगठनों के सलाहकार प्रतिनिधि अनिल शुक्ला, वरिष्ठ नागरिक परिषद जबलपुर, अरविंद पटेल बेनिफिसरी बेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया, अनिल साहू सीनियर सिटीजन विज़न जबलपुर, अर्जुन सिंह भारतीय वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन,दिलीप कुंडे विरिष्ट नागरिक परिषद जिला कटनी, मदन गोपाल शर्मा त्रिपुरी वरिष्ठ नागरिक महासंघ के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए पिछले मुददों की समीक्षा कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। साथ ही सीनियर सिटीजनों के हितार्थ मार्गदर्शन दिया कि ठंड का सीजन चल रहा है इससे पूर्णतः बचाव ही स्वस्थ रहने का पर्याय है। सलाहकार प्रतिनिधि अरविंद पटेल,अनिल साहू, अर्जुन कुंडे, अनिल शुक्ला ने चिकित्सा सुविधाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये जिस पर विस्तरित चर्चा की गई एवं प्रतिनिधियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0पी0 रावत, सहित अन्य डॉक्टरों, व स्टाफ के सहयोगात्मक कार्यो की सराहना की गई ।
अनिल शुक्ला ने बताया कि इस बैठक में डॉ एलिस सराफ, डॉ उदया माल, डॉ राजीव यादव, डॉ एस के राय, प्रेम लता साहू, मनोज कुमार, प्रदीप सिंह,लव डांगी, गोपाल भट्ट, हेमराज आर्मो, रवि कुमार का योगदान उल्लेखनीय रहा । अंत में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0पी0 रावत ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।



