नरसिंहपुर दर्पणमध्य प्रदेश

गरीबों के घरों को बचाने के लिए मैं हमेशा साथ हूँः सुनीता पटैल

गाडरवारा। शहर के जगदीश वार्ड के मिलिट्री ग्राउंड के वासियों ने पट्टे की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्रीमति सुनीता पटैल को ज्ञापन सौंपा। विगत दिवस मिलेट्री के सर्वे की गतिविधियों के चलते वार्ड वासियों में घरों से बेघर होने के व्यप्त भय में तन,मन और धन से पूर्ण सहयोग एवं मनोबल बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय विधायक श्रीमति सुनीता पटैल ने वार्डवासियों से मुलाकात की। जिस पर वार्डवासियों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की। जिसमे उल्लेखनीय है कि जगदीश वार्ड के मौजा न ब 248 प ह न 93/18/1 रा नि म गाडरवाड़ा ब्लॉक साईखेड़ा रकवा 2.586 हे भूमि है जो मिलेट्री पड़ाव हेतु भारत सरकार ने आरक्षित की थी, जिसका आरक्षण के बाद सेना के लिए अनुउपयोगी रही। वस्तुत सेवा न ही किसी प्रकार से काबिज हुई। जिसपर करीब 50 – 55 वर्ष से ये वाशिंदे करीब 250 परिवार कच्चे- पक्के मकान बनाकर अपना गुजरवसर कर रहे है। साथ ही वर्तमान में यह भूमि नगरपालिका परिषद गाडरवारा के वार्ड क्र 18 जगदीश वार्ड के नाम से है। यह के निवासियों को केंद्रीय एवं राज्य के चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकृत करीब 2400 को मतदान का अधिकार प्राप्त है। साथ ही यहाँ मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत कम्पनी द्वारा बिजली प्राप्तकर्ता भी है। जो अपना नियमित भुगतान भी करते आ रहे है। एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले को राशन कार्ड भी प्राप्त है। नगर पालिका द्वारा क्षेत्र में सभी को मूलभूत सुविधा जैसे पानी का कनेक्शन, पक्की सड़क रोड, नाली, नाला, स्टेट लाइट की व्यवस्था इत्यादि विगत वर्षो से प्रदान हो रही है। जिसका नियमित वह कर प्रदाता भी वह है। अतः माननीय उक्त स्तिथि में यह क्षेत्र चारों ओर से रहवासी है। जिसपर मिलेट्री की किसी भी प्रकार की गतिबिधि संचालन उपयुक्त सम्भव नहीं है। परिस्तिथति को देखते हुए स्थानीयों जनों की महती आवश्यकता के लिए रहवासी पट्टे प्रदान करने की कृपा करें। साथ ही इसी मिलेट्री ग्राउंड की भूमि पर पूर्व में भी कई लोगों को पट्टे प्रदान किये जा चुकें है। अतः माननीय गरीब,निर्धन,शोषित,कमजोर को जनकल्याण कारी योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री शौचालय योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ भी ले सकें। इसलिए रहवासी पट्टे प्रदान हेतु म.प्र.शासन के द्वारा भारत सरकार से मांग करने का निवेदन किया।
ज्ञापन वाचन के उपरांत क्षेत्रीय विधायक श्रीमति सुनीता पटैल ने समस्त वार्डवासियों को आश्वासन दिया की वह आप सब की मांग को विधानसभा में उठायेगी। चूंकि यह बहुत ही संधर्षपूर्ण कार्य जिसमे मैं आपके साथ तन,मन और धन से पूर्ण सहयोगी हूँ साथ ही माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेताप्रतिपक्ष कमलनाथ जी से बात करेगी। तथा वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा जी से इस विषय में मार्गदर्शन लेकर रक्षा मंत्री जी से इस विषय में मुलाकात करेगी। तदपश्चात अशोक राय, विनोद ठाकुर ने पूर्व में किये गए संधर्ष की दस्ता को भी रखा। साथ ही सुरेंद्र पटैल मझले भैया ने भी सम्बोधित किया। आभार व्यक्त आशीष राय ने किया। इस अवसर पर जिनेश जैन,अनिल साहू,सुभाष राय,विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता,अबधेश रूसिया,शरद साहू,सतीश सैनी इत्यादि जनप्रतिनिधि के साथ वार्ड के सैकडों निवासी उपस्तिथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page