छतरपुर दर्पणमध्य प्रदेश

गौ वंश से भरा ट्रक ग्रामीणों ने पकड़ा आरोपी को किया पुलिस के हवाले

जबलपुर दर्पण ब्यूरो अरविंद कुमार द्विवेदी छतरपुर । मामला कल रात करीब 8:00 बजे थाना सटई अंतर्गत ग्राम अमरौनिया नीम की टीक के पास जंगल का है।ग्रामीणों ने पत्रकारों से बात करते हुये बताया कि हमारे क्षेत्र में बहुत दिनों से भैसों और बकरियों की चोरी का सिलसिला जारी है।जिस पर पूरे क्षेत्र के लोगों मैं आकोश पनप रहा था।ग्रामीणों ने सचेत होकर पूरे क्षेत्र मैं मुखविर लगाये उन्हें शक था कि कोई चोर है जो इस क्षेत्र से लगातार जानवरो की चोरी कर रहा हैं।कल रात ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई।मुखविर की सटीक सूचना मिली कि नीम की टीक के पास जंगल मैं एक ट्रक खड़ा है जहाँ10-15 अज्ञात लोगों की भीड़ लगी हुई है।ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इकट्ठा हो गये।वहा जाकर देखा तो लोगो का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया।लोगो ने देखा कि ट्रक के अंदर कम से कम50 गायों को बड़ी ही निर्दयता से ठूस ठूस कर भरे हुये थे।भीड़ अपनी तरफ आता देख भागने लगे।सभी आरोपी भाग खड़े हुये।सिर्फ गाड़ी का किलिजर जो गाड़ी मैं सो रहा है।लोगो के हत्थे चढ़ गया।ग्रामीणों द्वारा सटई पुलिस को सूचना दी गईं।मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी एसआई श्री प्रदीप सराफ ने तत्काल टीम गठित कर स्वम मौके बारदात पर पहुँचे।पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक मैं भरी हुई सभी गायों को सुरक्षित निकाला गया।और सलैया गौशाला भेजा गया।थाना प्रभारी ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही अन्य पाँच पर मुकदमा कायम किया गया है।प्रभारी ने बताया कि आरोपी शब्बीर खान उम्र 40 वर्ष निवासी सारंगपुर जिला राजगढ़(म.प्र.)जो गाड़ी का किलिजर है।पर अपराध क्रमांक 232/21 4/9,6/9 मध्यप्रदेश गौवंश वध अतिशेष अधिनियम 2004 की धारा अंतर्गत मुकदमा कायम किया गया है।ट्रक को सुरक्षित थाना परीसर मैं रखा गया है।ग्रामीणों का आक्रोश देखते ही बन रहा हैं ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल प्रभाव से अमरौनिया क्षेत्र मैं पुलिस चौकी की मांग की है उनका कहना है कि यह क्षेत्र घना जंगल होने की बजह से आये दिन चोरी और लूट की घटनाएं होती रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page