मध्य प्रदेशसिंगरौली दर्पण

गांव के दबंग हड़प रहे आदिवासियों को मिली मुआवजा राशि

 ललितपुर-सिंगरौली ।रेलवे परियोजना के अंतर्गत खजुराहो से पन्ना रेलवे लाइन के लिए भूमि का अधिग्रहण किया गया है जिसके मुआवजे की राशि का वितरण किया जा रहा है। राजनगर विकासखण्ड अंतर्गत टिकरी, कुन्दरपुरा सहित 7 ग्राम पंचायतों के गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है और इनमें ज्यादातर जमीनें अशिक्षित गरीब आदिवासी और दलित परिवारों की हैं जिसका फायदा उठाकर गांव के राजनैतिक, दबंग और रसूखदार लोग जमीन के बदले मिली मुआवजा राशि को हड़प रहे हैं।

अशिक्षित गरीब आदिवासी और दलित परिवारों की राजनैतिक, दबंग और रसूखदार लोग जमीन के बदले मिली मुआवजा राशि को हड़प रहे –मुआवजे की रकम हड़पने के लिए उक्त लोगों द्वारा वितरण प्रक्रिया से जुड़े कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा कार्यालय से जुड़े दलालों के माध्यम से जानकारी ली जाती है। इसके बाद 50 लाख की मुआवजा राशि मिलने का जो नोटिस आता है उसे पटवारी से सांठगांठकर बीच में ही ले लिया जाता है। बाद में हितग्राही को फर्जी नोटिस दिखाकर बताया जाता है कि तुम्हें 20 लाख रुपए मिलेंगे और इसमें तुम्हें परेशान होना पड़ेगा तथा रिश्वत भी लगेगी। इसी तरह हितग्राहियों को बरगलाकर मुआवजा राशि वितरण पर बेवजह आपत्ति लगवा दी जाती है। फिर यही लोग हितग्राही के हितैषी बनकर कह देते हैं मैं तुम्हें 25 लाख का मुआवजा दिलाऊंगा। भोले-भाले लोग उनकी बातों में आकर हमी भर देते हैं और फिर 50 लाख की आधी रकम ही उन्हें मिल पाती है, शेष रकम अधिकारियों को रिश्वत देने के नाम पर हड़प की जा रही है।

फर्जी हस्ताक्षर तथा अंगूठे लगाकर बैंकों में हितग्राहियों के खाते भी खुलवा रहे-यह समझौता होने के बाद ग्रामीणों से चैक भी पहले ही भरवा ली जाती हैं। कुन्दरपुरा निवासी गड्ढा आदिवासी को मिली मुआवाजा राशि में से गांव के ही दबंग ने साढ़े तीन लाख की रकम हड़प की है। जो 50 हजार रुपए नगद तथा तीन लाख रुपए के चैक के माध्यम से ली गई। यह एक अकेला मामला नहीं है इस तरह की ठगी के क्षेत्र के कई लोग सक्रिय बताए जा रहे हैं। इतना ही नहीं यह लोग फर्जी हस्ताक्षर तथा अंगूठे लगाकर बैंकों में हितग्राहियों के खाते भी खुलवा रहे हैं जिनमें मोबाइल नंबर भी इन्हीं लोगों के डले हुए हैं।

क्या का कहना अधिकारियों का-जब इस संबंध में थाना प्रभारी से बात की यो उन्होंने कहा कि अगर मेरे पास शिकायत आती है तो, कोई भी हो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
जीतेन्द्र पाटकर, थाना प्रभारी खजुराहो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page