बीएसएनएल कर्मियों ने किया जंगी प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण। बीएसएनएल जबलपुर में संचार सेवाओं में सुधार एंव कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आज बुधवार को बीएसएनएल कर्मचारियों ने जंगी प्रदर्शन किया। बीएसएनएल प्रबंधन की तानाशाही, हटधर्मिता, वादाखिलाफी एंव अन्याय के खिलाफ सैकडों कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल हुऐ। प्रदर्शन स्थल पर एक सभा की गई एंव सभा को काॅमरेड लखन पटेल, काॅमरेड भास्कर राव, काॅमरेड अभिषेक सिंह, काॅमरेड बसंत कनोजिया,काॅमरेड शिव कुमार यादव एंव काॅमरेड साकेत शुक्ला ने संबोधित किया सभा का संचालन काॅमरेड राघवेन्द्र अरजरिया ने किया। सभा को संबोधित करते हुऐ वक्तओं ने कहाॅ जबलपुर प्रबंधन उपभोक्ताओं की अन्देखी कर रहा है संचार सेवाओं में आवश्यक सुधार की आवश्यकता है उस पर भी ध्यान नही दिया जा रहा है बीएसएनएल कर्मीयों के मेडिकल बिल वर्ष 2018 से पेंडिग है कोरोना काल में मेडिकल का खर्च कर्मचारियों का बढ गया है पर प्रबंधन पूर्व में दिये बिल भुगतान नही कर रहा हैं, बीएसएनएल के एफटीटीएच की जबलपुर के उपभोक्ताओं में बहुत माॅग है पर प्रबंधन शीघ्र कनेक्शन नही दे रहा है जिसके कारण उपभोक्ता प्रायवेट आॅपरेटर की ओर जा रहे है जिससे बीएसएनएल को बहुत आर्थिक नुक्सान हो रहा हैं, साथ ही बीएसएनएल की सेवाओं का भी कोई प्रचार प्रसार नही है बीएसएनएल की स्थानांतरण पाॅलिसी के अनुसार कुछ कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतनण 4 वर्ष पूर्व 2 वर्ष के लिऐ किया गया था उनका टेनूअर पूर्ण होने के बाद भी उन्हे वापस शहरी क्षेत्र में नही बुलाया जा रहा है जबकि वे कर्मचारी पूरे कोरोना काॅल के आवागमन की सुविधाओं के आभाव में ग्रामीण क्षेत्र में सेवाऐ देते रहे, बीएसएनएल मे काम करने वाले कर्मचारियो के लिए कोरोना गाईडलाईन का पालन भी नही किया जा रहा है उन्हे आवश्यक सुरक्षा सामग्री प्रदान नही की जा रही है जिसके चलते कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने का भय बना हुआ है बीएसएनएल के कार्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जिसके चलते कर्मचारियों को बहुत विपरीत परिस्थिती में काम करना पढ रहा है। अन्त में वक्ताओं ने जबलपुर प्रबंधन को चेतावनी दी की यदि शीघ्र भी बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन द्वारा दिये गये 8 सु.त्रीय माॅग पत्र पर प्रबंधन सकारात्मक कार्यवाही नही करता तो आन्दोलन को ओर तेज किया जायेगा। प्रदर्शन में राकेश तिवारी, ओम प्रकाश , आशीष पीटर, प्रकाश मांझी, गणेश यादव, विनोद विश्वकर्मा, विवेक चौधरी, परिमल साधू, अनूप पाण्डे आकाश अकुल्वार, आर के शर्मा, शीष कुमार शर्मा, संदीप रजक, अभिषेक गोंटिया, किशोरी लोधी, सुशीला रैकवार,मुन्नी बाई, सोना रघुवंशी, मधुदेवी यादव, मीना कुर्मी, रजनी रैकवार, काली प्रसाद दूबे, एन के सोनी, अजय सोनी,उमाशंकर दूबे, राजाराम साहू सहित सैकडों कर्मचारी उपस्थित रहे।



