देश भक्ति और राष्ट्र सेवा की भावना जाग्रत करने

मण्डला। देशभक्ति और राष्ट्र सेवा की भावना जाग्रत करने के लिए एवं भारत की आजादी का अमृत महोत्सव अनेकता में एकता एवं राष्ट्र प्रेम का संदेश के साथ तिंरगा लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने तथा अपने संकल्प को पूरा करने पदयात्रा में निकले सुरजपुर छत्तीसगढ़ निवासी युवा राजीव राजवाड़े पिता रघुवर प्रसाद का मण्डला जिले के ग्राम बवैहा पहुंचने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष पं.शैलेश मिश्रा द्वारा ग्रामवासियों के साथ स्वागत किया जाकर उनके संकल्प को साकार होने की शुभकामनाएं दी गई।
भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिंरगा को लेकर पदयात्रा कर रहे युवा राजीव बरकड़े ने बताया कि उनके द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं नीतियों से प्रभावित होकर यह पदयात्रा अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ से प्रारंभ की गई है। जो नई दिल्ली तक लगभग 1500कि.मी. की दूरी तय करने के उपरांत प्रधानमंत्री से मिलने के उपरांत संपन्न होगी।



