पदयात्रा के दौरान की गई पुष्प वर्षा

मण्डला/नारायणगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर पैदल पदयात्रा में निकले राजीव राजवाड़े पिता रघुवीर प्रसाद राजवाड़े जोकि छत्तीसगढ़ सोहागपुर जिला सूरजपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रभावित होकर राजीव राजवाड़े ने संकल्प लिया कि में माननीय नरेंद्र मोदी के कार्यों से खुश होकर मिलने के लिए संकल्प लिया आज दिनांक 5:00 बजे पदयात्रा में जिला मंडला तहसील नारायणगंज के मेली चौराहा में भाजापा मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा तिरंगे का सम्मान किया गया। तिलक वंदन कर नारे भी लगाए, जिसमें नारे वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए और तिरंगा का सम्मान किया गया। जिसमें जिला मंत्री संदीप नामदेव वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता में राकेश, प्रकाश चंद्र अग्रवाल महामंत्री, मृदु साहू, कृष्ण कुमार, सुंदर सोनी, गोलू ठाकुर, जागेश्वर, सुनील मरकाम, दीपक नामदेव, मुकेश नामदेव, लकी अग्रवाल एवं बंटू सिंगरौरे आदि समस्त भाजपा मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।



