जिले भर में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्म अष्टमी का पर्व

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले भर में कल सोमवार को कृष्ण जन्म अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पर्व को लेकर जिला मुख्यालय सहित समनापुर,बजाग, करंजिया, मेहंदवानी, शाहपुरा, अमरपुर सहित ग्रामीण अंचलों के लोगों में भी पर्व को लेकर काफी उत्साह नजर आया। अधिकांश लोग व्रत रहकर पूजा पाठ करते हुए धार्मिक स्थलों की भ्रमण करते भी देखे गए। कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर प्रति वर्ष अनुसार गांव गांवों में इस साल भी युवाओं की टोलियां द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता के आयोजन कराए गए थे, प्रतियोगिता में शामिल दर्जनों प्रतिभागियों ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। आयोजकों द्वारा विजेता को नगद इनाम देकर उत्साहवर्धन भी किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही थी। इसी तरह समनापुर जनपद के जाताडोंगरी गांव में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं द्वारा कराया गया, जहां दर्जन भर प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान मटकी फोड़ने वाले प्रथम विजेता को नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया।



