विस्टाडोम टूरिस्ट कोच पहुंचा जबलपुर, यात्रियों का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत
जबलपुर दर्पण। पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रख कर तैयार किये गये विस्टाडोम टूरिस्ट कोच के साथ आज रात जनशताब्दी एक्सप्रेस जबलपुर पहुँची। ग्लास रूफ टॉप और ग्लास की बड़ी-बड़ी खिड़कियों वाले इस आरामदेह कोच में करीब 40 यात्रियों ने यात्रा की । जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ पहली बार लगाये गये विस्टाडोम टूरिस्ट कोच पर सवार होकर जबलपुर पहुँचे यात्रियों का रेलवे स्टेशन पर स्वागत कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने किया । इस अवसर पर सीनियर डी सीएम विश्व रंजन, ऐ सी एम देवेश सोनी, सी ई ओ जेएटीसीसी हेमंत सिंह, पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक के एल पटेल, कल्चुरी रेसीडेंसी के जी एम आलोक सक्सेना एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पहली बार जबलपुर आये विस्टाडोम टूरिस्ट कोच और इससे जबलपुर आये यात्रियों के स्वागत का यह कार्यक्रम जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद एवं मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के सहयोग से आयोजित किया गया।



