केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस मनाया गया
जबलपुर दर्पण। म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में रानी दुर्गावती विश्विद्यालय के कुलसचिव ब्रजेश सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी मुख्य अतिथि रहे । वयोवृद्ध शिक्षक श्री चित्रभूषण श्रीवास्तव विदग्ध विशिष्ट अतिथि रहे । कार्यक्रम का संचालन राजेश पाठक प्रवीण ने किया ।
समाज देश व विश्व मे शिक्षक की महती भूमिका पर लिपि दत्ता, निधि नित्या, नेहा कन्धारी, चित्रभूषण श्रीवास्तव, वासुदेव गुरव ने अपने विचार व्यक्त किये। प्रवीण कुमार व भावरे जी ने गीत के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में छात्राओं प्रिया एवं आयुषी ने शिक्षकों की महानता पर प्रस्तुति दी । संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक संजय भागवतकर द्वारा समस्त शिक्षकों को श्रीफल व शाल द्वारा सम्मानित किया गया। पुरुस्कृत शिक्षको में सर्वश्री वासुदेव गुरव, उमेश माथुर, प्रतीक अग्रवाल, नेहा कन्धारी, प्रवीण कुमार, श्वेता गुप्ता, लिपि दत्ता, एस के मिश्र, पी के रॉय, अभिषेक दास, कर्नल धोरेलिया, डॉ सोनिया चौथियानी, आकांक्षा जैन, अभिलाषा चड्ढा, विवेक रंजन विनम्र एवं ललित डहरिया शामिल रहे। इस अवसर पर डॉ अशोक तिवारी,दुर्गा झारिया, कुलदीप थापा, हरिसिंह मरावी, अवधेश दीक्षित, विशाल जोहर व लालबिहारी भारती उपस्थित रहे।



