*चिन्हांकित दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण-पत्र हेतु जिला चिकित्सालय में 16 सितम्बर को शिविर का होगा आयोजन*
अनूपपुर (विकास ताम्रकार) जिले में लंबित दिव्यांगजनों के 21 सितम्बर 2021 के पूर्व शत-प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी किए जाने के निर्देश के पालन में अनूपपुर जिले के 781 दिव्यांगजनों को चिन्हांकित कर जिला मेडिकल बोर्ड से दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु जिला चिकित्सालय परिसर स्थित स्वसहायता समूह भवन अनूपपुर में 16 सितम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे से दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बताया है कि दिव्यांग प्रमाण-पत्र हेतु जनपद पंचायत जैतहरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, कोतमा व नगरीय निकाय अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी, पसान, अमरकंटक, जैतहरी, डोला, बनगवां, डूमरकछार के पात्रता अनुसार दिव्यांग उपस्थित होकर शिविर में दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवा सकेंगे। शिविर में चिन्हांकित किए गए दिव्यांगजनों को शिविर तक लाने एवं ले जाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्षन में समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी की होगी। सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय अनूपपुर शिविर में मेडिकल बोर्ड के सभी सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित कर पात्रता अनुसार दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी किया जाना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने शिविर के आयोजन में कोविड-19 की गाईड लाईन अनुसार मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं।