शंकर शाह रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर कांग्रेस की तैयारी।

जबलपुर दर्पण। शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि गोंडवाना वंश के राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह बलिदान दिवस के साथ पूर्व की परंपरा अनुसार आदिवासी संगठनों की अगुवाई में कांग्रेस मनाएगी। 18 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, प्रदेश के नेता एवं आसपास के आदिवासी विधायकों की उपस्थिति विशेष रूप से कार्यक्रम में अयोजित होगा। शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में कांग्रेस के नेता लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, विनय सक्सेना, संजय यादव, कौशल्या गोटिया एवं नन्हे लाल धुर्वे आदि नेताओं ने प्रशासन से चर्चा की 18 सितंबर को गृह मंत्री के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर अपने कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।
पारंपरिक रूप से आदिवासी समित 10:00 बजे गोंडवाना वंश के शहीदों की प्रतिमा के समक्ष अपनी पूजन अर्चन करगें फिर कांग्रेस के नेताओ का उद्बोधन होगा। इस बैठक में कटनी विधायक बसन्त सिंह, आलोक मिश्रा, कदीर सोनी, रुकमणी गोटियां, सतीश उपाध्याय, मुकेश राठौर, झल्ले लाल जैन, जितिन राज, शिव कुमार चौबे, तनिष्का हमसे ,शेखर सोनी, प्रमोद पटेल, कपिल श्रीवास्तव, संजय अहिरबार, अभिषेक यादव, भगत राम सिंह, पंकज पांडे, रामदास यादव, टीकाराम कोस्टा, मामूर गुड्डू, एकता ठाकुर, विवेक अवस्थी, अतुल वाजपेई, कमल पासी, श्रीमती खुर्शीद अंसारी, श्रीमती के के संजू, शैलेश राठौर, रिंकू तिवारी, पंकज पटेल, अशरफ मंसूरी, शमीम गुड्डू, रोहित यादव, आयुष अग्रवाल, रज्जू सराफ, कल्लू रजक,आदि उपस्थित रहे।



