बीमार होने के वाबजूद बुजुर्ग संपतिया बाई ने लगवाया सुरक्षा का टीका

जबलपुर दर्पण। जबलपुर तहसील के ग्राम मंगेली में आज एक बुजुर्ग महिला सम्पतिया बाई ने बीमार होने के वाबजूद कोरोना का टीका लगवाया। तिहत्तर वर्ष की संपतिया बाई पुत्र लीलाधर के साथ सायकल पर सवार होकर कोरोना का टीका लगवाने स्व-प्रेरणा से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची थी। संपतिया बाई को आज वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। उन्हें सेंटर के बाहर आकर ए एन एम आशा रजक ने ग्राम पंचायत सचिव मिथलेश यादव की सहायता से सुरक्षा का टीका लगाया। कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा को लेकर जागरूक संपतिया बाई के परिवार के सभी सदस्य पहले ही वैक्सीन लगवा चुके हैं। संपतिया बाई ने आज वैक्सीन का पहला टीका लगवाकर ऐसे लोगों के सामने प्रेरक मिसाल पेश की है,जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है।



