ब्लड कैंसर से जूझ रही 14 माह की मासूम, परिजनों से लगाई मदद की गुहार,

जबलपुर दर्पण। उदय नगर विकास किराना स्टोर के समीप निवासी वैशाली समन ने बताया कि उनकी 14 माह की बेटी आराध्या समन को ब्लड कैंसर हो गया है, जिसका इलाज नागपुर के एचसीजी, एनसीएचआरआई कैंसर सेन्टर में चल रहा है। जिसके इलाज का खर्चा करीब 12 लाख रूपये चिकित्सकों के द्वारा बताया गया है। इस संबंध में 14 माह आराध्या समन की मां वैशाली समन ने बताया कि उनके पति दीपक समन प्राईवेट में ठेकेदार के अण्डर में सफाई का काम करते हैं। उन्हें माह में 6 हजार रूपये मिलते हैं, जिससे उनके परिवार का बमुश्किल गुजरबसर हो पाता है। अब ऐसी स्थिति में उनकी 14 माह की बेटी आराध्या समन के ब्लड कैंसर के इलाज के लिए 12 लाख जुटा पाना उनके लिए बहुत ही मुश्किल काम है। जिसके लिए उन्होंने बेटी के इलाज में आ रहे लाखों रूपये के खर्चे में सभी से मदद करने की गुहार लगाई है, ताकि उनकी बेटी भी अन्य बच्चों की तरह सभी की मदद से ठीक होकर खेलकूद व बड़े होकर स्वस्थ्य होने पर पढ़ाई कर सके।
मासूम आराध्या की इस प्रकार से कर सकते हैं मदद
14 माह की मासूम आराध्या की मदद करने के लिए उनके पिता दीपक कुमार समन के बैंक खाते में राशि भेजकर मदद कर सकते हैं। बैंक का नाम:- यश बैंक लिमिटेड, खाताधारक का नाम:- दीपक कुमार समन, खाता क्रमांक:- 800000004592095, ब्रांच नाम सीएमएस नेशनल ऑपरेटिंग सेन्टर कोड:- एनए पर राशि भेजकर या फिर उनके निवास स्थान गोकलपुर, उदय नगर, नम्बर 1, विकास किराना स्टोर के पास या फिर उनके संपर्क नम्बर 8827312190, 8109135521 पर संपर्क कर मदद की जा सकती है।



