शाहपुरा के बरगांव में चल रहा श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के शाहपुरा विकासखंड अंतर्गत बरगांव में एक शिक्षक के यहां श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन कराया जा रहा है, कथा का श्रवण करना बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति द्वारा हर दिन भंडारा भी कराया जा रहा है। बताया गया कि शहपुरा ग्राम के बरगांव में स्थित बीडी टांडिया शिक्षक के निज निवास में श्रीमद् भागवत महापुराण में कथा के दौरान भगवान के सुंदर लीलाओं का वर्णन किया जा रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने स्थानीय ग्रामीण व स्वजन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। जानकारी के बताया गया कि भागवत कथा वचन 29 सितंबर से शुरू हो चुका है, इसका सामान को 9 दिनों के बाद किया जाएगा। श्रीमद्भागवत महापुराण का वाचन आचार्य पंडित अनादि मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है। कल शुक्रवार को कृष्ण जन्म के दौरान आयोजन समिति द्वारा श्री कृष्ण की बाल झांकी निकाली गई, झांकी के दौरान श्री कृष्ण के जय कारे भी लगाए जा रहे थे, जहां श्रद्धालु नाचते हुए दिखाई भी दे रहे थे, नंद के घर आंनद भयो, जय कन्हैया लाल की कहकर भक्त नाचने लगे। कथा का वाचन में आज शनिवार को कृष्ण के बाल लीला, रुक्मणि विवाह सहित अन्य लीलाओं के कथा वाचन किया जाएगा, कथा वाचन के दौरान दर्जनों की संख्या में भक्त पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे। आयोजकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर भक्तों को धर्म लाभ लेने की अपील की गई है।