सड़क मार्गों को जर्जर कर रहे रेत से भरे ओवरलोड डंफर
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कूंड़ा गांव से समनापुर की ओर जाने वाली मार्ग अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। ताजा हालात यह है कि मार्गो में चलने से दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है, बावजूद सड़क मार्ग की मरम्मत कार्य कराए जाने जिम्मेदार आमला कोई ध्यान नहीं दे रहा, जिससे सड़क मार्ग दिन-प्रतिदिन और भी ज्यादा जर्जर होती जा रही है। बताया गया कि मार्ग से हर दिन सैकड़ों रेत से भरे ओवरलोड वाहन मार्ग से गुजरते हैं, जबकि ओवरलोड वाहनों के आवागमन से मार्ग जर्जर है, जहां पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा है। आरोप लगाया गया कि क्षमता से अधिक ओवरलोड रेत से भरे वाहनों के आवागमन से सड़क मार्ग निश्चित समय अवधि के पहले ही जर्जर हो चुका है और सड़क मार्ग में जगह-जगह गड्ढे निकल आए हैं, जिससे वाहन चालकों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है।गौरतलब है कि जिम्मेदार ठेकेदार द्वारा निश्चित समयावधि में सड़क मार्ग की मरम्मत नहीं करवाया, जिससे सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। आरोप लगाए गया की सड़क मार्ग की मरम्मत के नाम पर मिट्टी और पत्थर भरकर खानापूर्ति कर दी जाती है, जो बरसात के मौसम में जस के तस हो जाती है। लोगों ने सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य जल्द कराए जाने की मांग की गई है, ताकि लंबे समय से बनी परेशानी से लोगों को निजात मिल सके।