पमरे ने ऑटोमोबाइल लोडिंग में किये नए आयाम स्थापित

जबलपुर दर्पण। भारतीय रेलवे ने माह सितंबर माह के दौरान माल ढुलाई के लादान और आय के आंकड़े में उच्च गति बनाये हुए हैं। इसी श्रृंखला में पश्चिम मध्य रेल ने भी इस महीने के दौरान लादान और आय के मामले में माल ढुलाई के आंकड़ों में उच्च गति बनाए रखी है। कोविड महामारी के विषम परिस्थितियों में मिशन मोड़ के तहत पमरे ने तीनों मंडलों में माह सितंबर में लोडिंग के क्षेत्र में नयी-नयी दशाओं और दिशाओं को खोज कर नये आयाम स्थापित किये है। पमरे के तीनों मण्डलों में व्यापार विकास इकाइयां स्थापित किया गया है। जिसमें रेल अधिकारियों एवं लोडिंग करने वाले व्यापारियों का समूह नामित होता है। वस्तुओं से माल ढुलाई में रेल राजस्व प्राप्त किया है। इसमें ऑटोमोबाइल का परिवहन, मिश्रित वस्तुएं की लोडिंग, खाद्दय तेल लोडिंग, राखड़ लोडिंग, लाल गेरू पाउडर की लोडिंग, सैंड रेत लोडिंग, मक्का लोडिंग प्रमुख है।
पश्चिम मध्य रेलवे ने कोविड-19 का उपयोग चौतरफा क्षमता और प्रदर्शन में सुधार के लिए किया गया है। इसके साथ ही प्रबंधन प्रणाली को मजबूत बनाकर माल ढुलाई के क्षेत्र में नये-नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं।



