रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री ने ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गीत का नया संस्करण राष्ट्र को समर्पित किया

जबलपुर दर्पण। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय रेलवे पश्चिम मध्य रेल ने भी ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा” गीत प्रसारित किया। इस गीत का नया संस्करण सभी रेलवे कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा तैयार किया और गाया गया। रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गीत का नया संस्करण राष्ट्र को समर्पित किया। इस कार्यक्रम के दौरान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत शर्मा और रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। यह गीत भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने और अखिल भारतीय स्तर पर भारतीय रेलवे की विशिष्ट उपलब्धियों, विकास तथा एकीकरण को प्रदर्शित करने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा की जा रही पहल का हिस्सा है।



