जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
श्री विधा ललिता का सहस्त्रार्चन एवं नव दिवसीय वैदिक अनुष्ठान का आयोजन

जबलपुर दर्पण। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर परम पूज्य नरसिंहपीठाधीश्वर डा नरसिंह दास जी महाराज के पावन सानिध्य में प्रात 9:00 से 12:00 तक श्रीरामचरितमानस का नवाह्नपरायण पाठ 12:00 बजे आरती सायं कालीन 6:00 से 9:00 तक पाठ। मां त्रिपुर सुंदरी श्री विद्या ललिता देवी जी का अभिषेक शास्त्रनामार्चन आरती श्री नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज जबलपुर मे आयोजन है। अनूप देव शास्त्री जी, कामता गौतम, संजय शास्त्री ,अरुणेश शास्त्री, प्रियांशु शास्त्री सहित वैदिक आचार्यो द्वारा नव दिवसीय वैदिक अनुष्ठान चल रहा है।