Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

कोतवाली पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट सट्टा का कारोबार करने वाले 02 व्यक्तियों के विरूद्ध की कार्यवाही

0 35

जबलपुर दर्पण शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा सट्टा/जुआ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पंकज गुप्ता पिता शिव कुमार गुप्ता निवासी खेरमाई मंदिर के पास शहडोल का अपने घर में अपने साथी विक्की आसवानी के साथ मिल कर आईपीएल क्रिकेट मैच में टी.व्ही.एवं मोबाइल के माध्यम से आईपीएल सटटा खिला रहे हैं। जिस पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी पंकज गुप्ता उर्फ सतीश गुप्ता पिता शिवकुमार गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी खेरमाई मंदिर के पास सिंहपुर रोड एवं विक्की आसवानी पिता दौलत राम आसवानी उम्र 33 वर्ष निवासी खेरमाई मंदिर के पास सिहंपुर रोड के संयुक्त कब्जे से नगदी 65,000/- रुपये, एक टीव्ही, दो रिमोड, एक सेटअप बॉक्स, पांच मोबाइल फोन एवं सटटा पर्ची कुल कीमत 3,50,000 रूपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में उनि0 सुभाष दुबे, सउनि0 राकेश सिंह बागरी, रामनारायण पाण्डेय, महिला प्रआर0 सोनी नामदेव एवं आर0 मायाराम अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।

ब्यौहारी पुलिस ने लूट के 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना ब्यौहारी को फरियादी राजेश्वर कहार पिता गोपीनाथ कहार उम्र 48 वर्ष निवासी कछियान मोहल्ला पुरानी बस्ती ब्यौहारी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीब 08.00 बजे घर से ऑफिस जाते समय जे.पी.होटल के पास एक ऑटो वाला आया और आगे तक छोड़ दुंगा बोलकर बैठा लिया जिसमें 02 अन्य व्यक्ति बैठे थे। ऑफिस के पास पहुंचने पर ऑटो रोकने बोलने पर ऑटो चालक ने ऑटो नही रोका व ऑटो में बैठा दूसरा व्यक्ति जेब में हांथ डालकर 10,000 रूपये निकाल लिया व धक्का मारकर ऑटो से बाहर गिरा दिया कि रिपोर्ट पर तीनो आरोपियों के विरूद्ध लूट का अपराध पंजीबद्ध कर ताज मोहम्मद निवासी घुरिहा थाना मनगंवा तथा हिमांशु साहू निवासी निपनिया जिला रीवा को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया। एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी तलाश जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.