प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

जबलपुर दर्पण। उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा स्टार सिटी फेज 4 में शानदार गरबे का आयोजन किया गया जिसमें हर उम्र हर वर्ग के लोगों ने बहुत ही इंजॉय किया। बहुत ही धूम मचाए मस्ती मजाक डांस गरबा माता की आराधना खाना सब कुछ इंजॉय किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू चौबे, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीति गुप्ता, विशिष्ट अतिथि माढोताल थाना प्रभारी रीना पांडे शर्मा, पुष्पा द्विवेदी, नीतू गुप्ता, रश्मि परसाई, समता सनोडिया, कीर्ति कटहरे, रिया पटेल, अंजनी पांडे, श्रीमती रचना त्रिवेदी, वर्षा राठौर, पूजा रही। साथ ही कार्यक्रम में शहर के कुछ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना काल जैसी विपरीत परिस्थिति में भी रात दिन काम किया और सहयोग किया। साथ ही कुछ समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में गरबा में जीतने वाले सभी विजेताओं को उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा मोमेंटो मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उड़ान की सभी सदस्यों का बहुत सहयोग मिला जिनकी वजह से कार्यक्रम सफलता में चार चांद लग गए। स्टार सिटी के सभी समिति के लोगों का सराहनीय योगदान रहा।



